Haryana TET Exam 2024 Registration/Application:-(टीजीटी पीजीटी एंड टीचर्स अड्डा 2025) हम आपको कंप्लीट जानकारी देगें। (क्या है, कब आएगा, ऑनलाइन आवेदन, आधिकारिक वेबसाइट, अप्लाई, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, दस्तावेज, फिजिकल,एजुकेशन क्वालीफिकेशन,) (Haryana TET Exam 2024 Registration/Application Apply Online,Will is, Will Come,Apply Online, Online Application, Official Website,How to Apply, Registration, Eligibility, Documents, Physical, Education Qualification)
नमस्कार साथियों जय हिंद आप सभी का तहे दिल से स्वागत करते हैं टीजीटी पीजीटी एंड टीचर्स अड्डा के इस महा मंच पे आज का इनफॉरमेशन बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि हम बात करने जा रहे हैं हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की htet 2025 का इसमें हम लोग कई ऑनलाइन फॉर्म्स के डेट कितनी फी एलिजिबिलिटी एग्जाम पैटर्न और कौन-कौन से कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं इनका एग्जाम्स कब होना है इन सबके बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करते हैं इस पोस्ट के शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें। इसके नोटिफिकेशन के बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिसूचना 30 अक्टूबर 2024 को यह जारी किया गया आप यह जानने की कोशिश करेंगे कि कब-कब आपके एग्जाम्स होना है।
Haryana HTET Application Form 2024 Last Date
Haryana HTET Exam 2024 की प्रारंभिक तिथि 4 नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई। जबकि इसका लास्ट डेट 14 नवंबर 2024 तक रहेगा। और अगर फोन में कोई गलत हो गया है तो सुधारने की तिथि 15 नवंबर से 17 नवंबर के बीच आप सुधर सकते हो पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी परीक्षा तिथि जल्द ही अपडेट आएगी, एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले उपलब्ध होंगे।
Haryana TET Exam 2024 Registration Application Fees
Haryana HTET Exam 2024 इसमें विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क लेवल के अनुसार देना होगा जो की लेवल 1 में एससी/पीएच के लिए ₹500 रुपए जबकि अन्य सभी को ₹1000 देनी होगी। इसी प्रकार लेवल 2 के हम बात करते हैं, एससी/पीएच के लिए ₹900 रुपए जबकि अन्य सभी को ₹1800 देनी होगी। अब लास्ट में लेवल 3 की एससी/पीएच के लिए ₹1200 रुपए जबकि अन्य सभी को ₹2400 देनी होगी।
Haryana TET Exam 2024 Registration Application Education
PRT
Haryana HTET Exam 2024 Eligibility एलिजिबिलिटी मतलब एजुकेशन क्वालीफिकेशन पीआरटी कक्षा 1 से 5 तक की क्वालिफिकेशन 12वीं 50% अंकों के साथ होनी चाहिए/ b.Ed में 2 वर्ष का डिप्लोमा होनी चाहिए या कोई भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए विशेष शिक्षा b.Ed में 2 वर्ष डिप्लोमा होनी चाहिए।
TGT
टीजीटी शिक्षक कक्षा 6 से 8 तक के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन संबंधित विषयों में स्नातक की डिग्री 50% अंकों के साथ होनी चाहिए 2 वर्ष का डिप्लोमा होनी चाहिए या संबंधित विषयों में स्नातक की डिग्री 50% अंकों के साथ बीएड विशेष बीएड की डिग्री या और भी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़सकते हैं।
PGT
पीजीटी शिक्षक कक्षा 9 से 12 तक के लिए संबंधित विषयों में मास्टर की डिग्री 50% अंकों के साथ बीएड डिग्री होनी चाहिए और भी है इसके लिए आप Notification पढ़ सकेंगे।
Haryana TET Exam 2024 Registration Application Exam Pattern/Syllabus
Haryana HTET Exam 2024 एग्जाम पैटर्न टोटल 150 मार्क्स के पेपर होंगे अवधी समय 2: 30 घंटे की होगी और नकारात्मक अंक नहीं दिए जाएंगे परीक्षा ऑफलाइन मॉड होंगे, हरियाणा के अनुसूचित जाति विकलांग उम्मीदवार के लिए 55% यानी 82 अंक लाना होगा और सभी उम्मीदवारों को 60% है यानी 90 अंक लाना होगा।
Haryana HTET 2025 की विषय बाल विकास और शिक्षा शास्त्र से 30 प्रश्न पूछा जाएंगे जो की 30 नंबर का ही रहेगा, और भाषण (हिंदी–15 अंग्रेजी–15) दोनों मिलकर प्रश्न 30 पूछे जाएंगे जो कि 30 नंबर का रहेगा और सामान्य अध्ययन (मात्र एकता 10 तर्कशक्ति 10 हरियाणा जीके 10) तीनों मिलाकर कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 30 नंबर का रहेगा, और अंक शास्त्र 30 प्रश्न पूछे जाएंगे 30 नंबर का रहेगा, पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) से किसी 30 प्रश्न पूछे जाएंगे और ये भी 30 नंबर का रहेगा।
How To Fill Haryana TET Exam 2024 Registration Application Online
Haryana HTET 2025 के आवेदन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे तो ध्यान पूर्वक जो छात्रों को आवेदन करना है उन्हें दिए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
पहला स्टेप: सबसे पहले उम्मीदवारों को जिनको आवेदन करना है वे गूगल में जाकर सर्च करना है Indianjob.org यहां पर Apply Link और Registration Link डायरेक्टली आपको मिल जाएगी।
दूसरा स्टेप: अब उम्मीदवारों को अपना लिंग पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे खाली कॉलम दिखाई देंगे उस स्टूडेंट अपना डिटेल आवश्यकता अनुकूल जो मांग रहा है वही भरे।
तीसरा स्टेप: उम्मीदवारों को आवश्यकता अनुकूल डॉक्यूमेंट स्कैन कर लेना है और उसे अपलोड करना होगा।
चौथा स्टेप: जब छात्र डॉक्यूमेंट अपलोड कर लेते हैं उसके बाद एप्लीकेशन फीस प्रक्रिया करनी होगी तो आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर पाएंगे।
पंचम स्टेप: छात्रों को पेमेंट कर देने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें और फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालने या स्क्रीनशॉट लेकर उसे रख ले।
Conclusion
दोस्तों यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा आगे के अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम👆और व्हाट्सप्प👆को जरूर ज्वाइन करें।🙏और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए और निचे कमेंट ✍️में हमे अपना राय जरूर दे।
जय हिंद
0 Comments